2023 कावासाकी Z900RS बाइक भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां

0
171

नई दिल्ली। कावासाकी इंडिया ने 2023 Z900RS बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। बाइक की कीमतें 16.47 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं। मतलब कि इतनी कीमत में महिंद्रा की थार बहुत आसानी से आ सकती है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक की डिलीवरी मार्च 23 के अंत में शुरू होगी।

2023 कावासाकी Z900RS दो कलर ऑप्शन कैंडी टोन ब्लू और मैटेलिक डियाब्लो ब्लैक में उपलब्ध होगी। Z900RS को Z650RS के बिग ब्रदर के रूप में जाना जाता है, जो एक नियो-रेट्रो डिजाइन से इंस्पायर लगती है।

कावासाकी Z900RS में सर्कुलर हेडलैंप, स्लिम फ्यूल टैंक और कॉम्पैक्ट रियर सेक्शन देखने को मिलता है। Z900RS के कुछ डिजाइन एलीमेंट को Z900-B1 से लिया गया है, जिसे 1977 में वापस लॉन्च किया गया था। मॉडर्न मोटरसाइकिल होने के बावजूद Z900RS में रेट्रो एलीमेंट्स दिए गए हैं।

इस मोटरसाइकिल में रेट्रो लाइट एलीमेंट्स देखने को मिलते हैं, लेकिन इनमें एलईडी यूनिट्स का यूज किया गया है। इसमें आपको अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं, जिन्हें काफी अच्छे तरीके से डिज़ाइन किया गया है। इनका साइज 17 इंच का है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डुअल-डायल एनालॉग डिजाइन है। इसमें एक छोटी एलसीडी स्क्रीन भी है।

ब्रेकिंग सिस्टम: Z900RS में एक ट्रेलिस फ्रेम का यूज किया गया है। फ्रंट में 41mm इंवर्टेड फोर्क्स और रियर की ओर एक हॉरजैंटल बैक-लिंक सस्पेंशन देखने को मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको 300mm डुअल डिस्क और रियर में 250mm सिंगल डिस्क ब्रेक देखने को मिलती है। इसके अलावा Z900RS KTRC या कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल से भी लैस है।

इंजन पावरट्रेन: Z900RS में वही इंजन है, जो Z900 में है, जो एक नेकेड स्ट्रीट मोटरसाइकिल है। इसमें 948cc चार सिलेंडर वाला इंजन है, जो लिक्विड-कूल्ड है। यह 8,500 rpm पर 107 bhp और 6,500 आरrpm एम पर 95 nm का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। इसमें एक 6-स्पीड यूनिट गियरबॉक्स है।