नई दिल्ली। OnePlus कंपनी का बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 Lite शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर 17,000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। यह अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाले डिवाइसेज में से एक है और बजट प्राइस पर प्रीमियम फीचर्स देता है। बैंक ऑफर्स और कूपन के अलावा इसपर एक्सचेंज डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।
वनप्लस के पास स्मार्टफोन्स का बड़ा पोर्टफोलियो है लेकिन ज्यादातर की कीमत 25,000 रुपये और इससे ज्यादा है। बजट सेगमेंट में OnePlus Nord CE 2 Lite 5G कंपनी का दमदार विकल्प है और कीमत में कम होने के बावजूद बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ऑफर करता है। 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के अलावा डिवाइस में 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है और 5000mAh की बड़ी बैटरी भी इस डिवाइस का हिस्सा है। डिस्काउंट के साथ यह वैल्यू-फॉर-मनी डील बन जाता है।
बंपर छूट पर खरीदें : वनप्लस के अफॉर्डेबल स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ भारतीय मार्केट में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। अमेजन 5 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद इसे 18,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसपर 500 रुपये का डिस्काउंट कूपन अप्लाई करने का विकल्प मिल रहा है और HSBC Credit Card से EMI लेनदेन की स्थिति में ग्राहकों को 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन खरीदने पर 6 महीनों के लिए स्पॉटिफाइ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जाएगा। साथ ही अगर आप नया वनप्लस फोन खरीदते वक्त पुराना वापस करना चाहें तो आपको 17,600 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है। ग्राहक यह स्मार्टफोन ब्लैक डस्क, ब्लू टाइड और जेड फॉग कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशंस: अफॉर्डेबल OnePlus स्मार्टफोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है, जिसमें डार्क मोड का सपोर्ट मिलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलती है और Android 12 पर आधारित OxygenOS सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। फोन का स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है और इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।
फीचर्स : डिवाइस के रियर पैनल पर EIS सपोर्ट वाले 64MP मेन कैमरा सेंसर के अलावा 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस नॉर्ड डिवाइस में 16MP Sony IMX471 कैमरा सेंसर दिया गया है। डिवाइस में मिलने वाली 5000mAh बैटरी को 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।