अग्रवाल सेवा उत्थान समिति ने वरिष्ठ नागरिक महिलाओं का किया सम्मान

0
139

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में समाज की वरिष्ठ नागरिक महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 90 से लेकर 104 वर्ष तक की महिलाओं का सम्मान किया गया।

संभागीय अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले 7 सालों से महिला दिवस के उपलक्ष्य में हर साल कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। संभागीय महामंत्री संजय गोयल ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली माताओं का सम्मान करके समाज गौरवान्वित है।

मुख्य अतिथि पीसीसी सचिव राखी गौतम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, महामंत्री पीपी गुप्ता, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश युवा अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, कोटा महिला प्रभारी गायत्री मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने महिलाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर राधाबाई गोयल, राधारानी गुप्ता, लाडो कुंवर गोयल, रत्नबाई जैन, गंगादेवी गुप्ता, लीला देवी गोयल का शाल व दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में संस्था की महिला संभागीय अध्यक्ष किरण अग्रवाल, महामंत्री किरण गोयल, जिला अध्यक्ष कमला मित्तल, महामंत्री शमा गुप्ता, संयोजक ममता मित्तल, संगीता गर्ग, अनिता अग्रवाल, राजकुमारी जैन, चंचल गर्ग व संस्था की पदाधिकारी उपस्थित रहे।