7-सीटर कार किआ कैरेंस BS6 फेज-2 अपडेटेड इंजन के साथ होगी लॉन्च

0
103

नई दिल्ली। किआ इंडिया जल्द ही अपनी बेहतरीन 7-सीटर कार कैरेंस को BS6 फेज-2 अपडेटेड इंजन विकल्पों के साथ अपडेट करेगी। इसके साथ कंपनी अपनी इस बेहतरीन कार को 1.5L सामान्य पेट्रोल इंजन और 1.5L टर्बो डीजल इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

इसके साथ एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूदा 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन को रिप्लेस कर सकता है। इसके अलावा इस कार को कंपनी 5-सीटर ऑप्शन के साथ लॉन्च करने पर विचार कर रही है।

मौजूदा किआ कैरेंस (Kia Carens) अपने टॉप वैरिएंट के साथ 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर करती है। किया सेल्टोस के टॉप वैरिएंट में भी यही इंजन लगा है। किआ की पैरेंट कंपनी हुंडई ने पहले ही अपडेटेड क्रेटा लाइनअप से 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन को हटा दिया है। इसलिए, उम्मीद की जा सकती है कि किआ भी अपनी कैरेंस और सेल्टोस लाइनअप से 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन को हटा देगी।

पेट्रोल इंजन:2023 Hyundai Verna के साथ न्यू 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन अपनी शुरुआत करेगा। इसके अलावा Hyundai ने 2023 Alcazar 3-लाइन SUV के लिए न्यू 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन की घोषणा की है। 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन 5500rpm पर 160PS की पावर और 1500rpm से 3500rpm के बीच 253Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। यह इंजन 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है। इसमें एक को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।

हम उम्मीद करते हैं कि Carens में 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन को Hyundai कारों की तरह ट्यून की स्थिति में पेश किया जाएगा। इसके अलावा Carens 1.5L सामान्य पेट्रोल इंजन और 1.5L टर्बो डीजल इंजन भी पेश करेगी।

5-सीटर ऑप्शन: इंजन अपडेट के अलावा नई कैरेंस को कंपनी नए बेस वैरिएंट और बेस पेट्रोल वैरिएंट के साथ 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ भी पेश करेगी। अगर आप एक 5 सीटर कार की तलाश में हैं, तो आप इसका इंतजार कर सकते हैं। इसकी कीमत भी 7-सीटर कैरेंस से काफी कम होगी।