नई दिल्ली। रेडमी (Redmi) कंपनी ग्लोबल मार्केट में अपने कई नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। Redmi Note 12 4G इन्हीं में से एक है। फोन हाल में कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।
इसी बीच लॉन्च से पहले टिपस्टर स्नूपी टेक और सुधांशु अंभोर ने इसके बारे में सारी जानकारियां लीक कर दी हैं। बयह फोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। इसके अलावा इसमें AMOLED डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले सेंटर पंच-होल डिजाइन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में 4जीबी LPDDR4x रैम और 128जीबी UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें को कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट देने वाली है। इसके रियर में आपको फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देखने को मिल सकते हैं।
कैमरा: इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
बैटरी: फोन 5000mAh की बैटरी से लैस होगा। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
ओएस: यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगा।
कनेक्टिविटी: इसमें कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ड्यूल बैंड वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे ऑप्शन देगी।
कलर ऑप्शन: फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऑनिक्स ग्रे, मिंट ग्रीन और आइस ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।