हाड़ौती के यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, कोटा से अहमदाबाद के लिए चलेगी नई ट्रेन

0
340

स्पीकर बिरला 3 मार्च को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से हाड़ौती के रेल यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है। कोटा से 3 मार्च से अहमदाबाद के सैटेलाइट स्टेशन असारवा तक सीधी ट्रेन चलेगी। सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन के माध्यम कोटा अब बूंदी, उदयपुर, डूंगरपुर के रास्ते भी अहमदाबाद से जुड़ जाएगा।

जानकारी के अनुसार स्पीकर ओम बिरला 3 मार्च को शाम 6.45 बजे कोटा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ट्रेन से चित्तौड़ तक जाएंगे। गाड़ी संख्या 19822 कोटा से असारवा के बीच मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।

कोटा से 6.45 बजे रवाना होकर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6 बजे असारवा पहुंचगी। वापसी में गाड़ी संख्या 19821 असारवा से कोटा के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन रात 8.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे कोटा पहुंचेगी। ट्रेन में 2 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित, 4 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित, 7 स्लीपर, 2 साधारण तथा एक कोच दिव्यांग व गार्ड का होगा।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
कोटा और असारवा के बीच बूंदी, मांडलगढ़, पारसोली, बस्सी बेरीसाल, चंदेरिया, कपासन, फतेहनगर, मावली जं, राणा प्रताप नगर, उदयपुर सिटी, जावर, जयसमंद रोड, डूंगरपुर, लुसाड़िया, रायगढ़ रोड, हिम्मतनगर, नंदोल, दाहेगम, और सरदारग्राम स्टेशन पर रूकेगी।

आसानी से मिलेगी यात्रियों को जगह
कोटा और अहमदाबाद के बीच अभी 14 ट्रेन संचालित हैं। इनमें से कुछ दैनिक और कुछ साप्ताहिक हैं। इसके बाद भी यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में दिक्कत आती है। नई ट्रेन के कोटा से चलने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगी। इससे उनका सफर सुगम हो जाएगा। यह ट्रेन बूंदी, उदयपुर के रास्ते अहमदाबाद जाने वाली पहली ट्रेन भी होगी।