सैमसंग गैलेक्सी A34 और गैलेक्सी A54 फोन 50MP कैमरा के साथ जल्द होंगे लॉन्च

0
217

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) कंपनी जल्द ही अपनी A सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy A34 और Galaxy A54 को लॉन्च करने वाली है। कुछ दिन पहले इन फोन की कीमत और स्टोरेज के साथ कलर वेरिएंट की जानकारी लीक हुई थी। अब 91 मोबाइल्स ने इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के सारे स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। लीक के अनुसार इन डिवाइसेज में आपको 50 मेगापिक्सल तक का कैमरा और 5000mAh तक की बैटरी मिलेगी।

A54 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
लीक के अनुसार फोन में कंपनी 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। बताया जा रहा है कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको ऑक्टा-कोर Exynos 1380 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है।

इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली हो सकती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा।

A34 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी A सीरीज के इस अपकमिंग फोन में आपको 6.6 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। अफवाह है कि कंपनी इस फोन को 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज में ला सकती है। इसके रियर में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है।

सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग से लैस हो सकता है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 ओएस पर काम करेगा।