बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 174 अंक की गिरावट के साथ 60,633 पर

0
126

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती का रुख और एशियाई और वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेतों की वजह से बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 173.69 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 60,632.53 अंक पर आ गया, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 54.15 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 17,839.30 अंक पर आ गया।

वहीं, गुरुवार को अंतिम कारोबार के समय तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स बढ़कर 60,806 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 17,900 अंक पर पहुंच गई थी। पिछले सत्र में, बीएसई सूचकांक 142.43 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 60,806.22 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 21.75 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 17,893.45 पर बंद हुआ।

विदेशी बाजार का हाल
हांगकांग और चीन सहित अधिकांश एशियाई बाजार नकारात्मक क्षेत्र में थे। अमेरिकी इक्विटी में दूसरे दिन गिरावट के बाद शुक्रवार को एशिया में ज्यादातर शेयर कम थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.44 प्रतिशत गिरकर 84.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

रुपया हुआ कमजोर
विदेशी बाजारों में मजबूत ग्रीनबैक से निवेशक प्रभावित हुए हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में निरंतर विदेशी फंड के बहिर्वाह और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों का घरेलू इकाई पर असर पड़ा। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर 82.63 पर आ गया। वहीं, गुरुवार को अंतिम कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले स्थिर तीन पैसे की मजबूती के साथ 82.51 पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 82.61 पर कमजोर खुली, फिर शुरुआती सौदों में और गिरकर 82.63 पर आ गई, जो पिछले बंद के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तरफ, पिछले सत्र में अंतर्राष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत बढ़कर 85.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने बुधवार को 736.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।