Vivo X90 फोन सीरीज दमदार कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत एवं फीचर्स

0
203

नई दिल्ली। वीवो कंपनी ने आज अपनी Vivo X90 series को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इसमें Vivo X90, Vivo X90+ और Vivo X90 Pro शामिल हैं। प्रो मॉडल चीन के लिए एक्सक्लूसिव है, जबकि अन्य दो मॉडल अन्य बाजारों में भी उपलब्ध होंगे।

वीवो X90 और वीवो X90+ के मेन हाइलाइट्स में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट, एमोलेड डिस्प्ले, बेहतर फोटोग्राफी के लिए डेडिकेटेड वी2 चिपसेट के साथ 50एमपी ज़ीस कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल हैं।

वीवो ने भारत, हांगकांग, ताइवान, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्पेन, पोलैंड, ऑस्ट्रिया, रोमानिया, क्रोएशिया, ग्रीस, थाईलैंड, मलेशिया और कुछ अन्य बाजारों के लिए X90 सीरीज को अनवील किया है।

कीमत: वीवो X90 और वीवो X90 Pro दोनों को एक ही स्टोरेज वैरिएंट: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। वैनिला वैरिएंट की कीमत MYR 3,699 (लगभग 70,000 रुपये) है जबकि X90 Pro की कीमत MYR 4,999 (लगभग 95,000 रुपये) है। वीवो X90 मॉडल ब्रीज़ ब्लू और एस्टेरॉयड ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है, जबकि Pro मॉडल सिंगल लेजेंड ब्लैक वेगन लेदर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Vivo X90 के स्पेसिफिकेशन: वीवो X90 में 6.67 इंच का कर्व्ड एफएचडी+ क्यू9 अल्ट्रा-विजन एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 2800×1260 पिक्सल रेजोल्यूशन ऑफर करता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट से लैस है और 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज प्रदान करता है। यह धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP64 रेटिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

कैमरा सेटअप: स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है जो OIS को सपोर्ट करता है और 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है।

बैटरी: स्मार्टफोन 4810mAh की बैटरी से लैस है जो 120W डुअल सेल फ्लैशचार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।

Vivo X90 Pro के स्पेसिफिकेशन: दूसरी ओर, वीवो X90 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800×1260 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ कर्व्ड एफएचडी+ क्यू9 अल्ट्रा-विज़न एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन उसी मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट से लैस है और 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज तक प्रदान करता है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ओरिजिनओएस पर चलेगा।

कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए, यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का पोर्ट्रेट लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा।

बैटरी: वीवो X90 Pro में 4890mAh की बैटरी है जो 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट करती है।