कोटा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्धारा रविवार को सी.ए.डी.परिसर में आयोजित दशम अनन्कूट महोत्सव की अंतिम तैयारियाँ देर रात्रि तक जारी रही। जिलाध्यक्ष डॉ वेदप्रकाश गुप्ता व महामंत्री इंजि.पी.सी.मित्तल ने बताया कि वैश्य समाज के 18 घटकों में महाकुम्भ को लेकर अपार उत्साह है।
अन्नकूट संयोजक दिनेश विजय ने बताया कि दो दिन से चल रही पच्चीस हजार समाजबंधुओं की प्रसादी के लिए 200 हलवाई कारीगर दिन-रात लगे हुये हैं। द्धारका, गुजरात व मथुरा से आये कारीगर गाय के घी से छप्पन भोग तैयार कर रहे है।
भोजन व्यवस्था समिति के संयोजक रामबिलास जैन, द्धारका खण्डेलवाल व राजेन्द्र जैन ने बताया कि भोजन प्रसादी हेतु तेल के 60 टिन, शक्कर 20 क्विंटल ,आटा 30 क्विटल,चावल 500 किलो,दाल 300 किलो, बेसन 600 किलो, मैदा 150 किलो,देसी घी 30 पीपे,मिर्ची 50 किलो,हल्दी 25 किलो,धनिया 25 किलो सामग्री की व्यवस्था की गई।
समन्व्यक मुकेश विजय ने बताया कि जयपुर से रोटी बनाने हेतु चार मशीन मंगवाई गई। प्रति मशीन एक घंटे में एक हजार चपाती तैयार होंगी। महिला अध्यक्ष पुष्पांजली विजय ने बताया कि विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रान्तों के 400 से अधिक प्रतिभागी भाग लेगें जिसकी स्मारिका वितरित की जाएगी।
इसमे आर.ए.एस., आईआईटीयन, डॉक्टर, इंजिनियर,सी.ए. व उद्योगपति सहित उच्च शिक्षा से जुड़े युवा शामिल है। सांस्कृतिक सचिव नीलम विजय ने बताया कि पहली बार भजन प्रतियोगिता होगी, जिसमें राधा कृष्ण की मूर्ति का विशेष श्रंगार किया जाएगा जिसके लिये गुजरात से विशेष फूल मंगाये गये है।
युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने बताया कि सारे शहर व चौराहों को बैनर व झंडो से सजाया गया है। 200 से ज्यादा युवाओं की टीम राष्ट्रीय युवा महामंत्री राजेन्द्र अग्रवाल मंगोड़ीवाले का कोटा आगमन पर भव्य स्वागत करेगी। कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि अनन्कूट के कूपन कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध रहेगे,जिसके लिये काउंटर लगाये गये है।