एसएसआई खेल महाकुंभ: मैन ऑफ द टूर्नामेंट नितिन एवं बेस्ट बॉलर पुनीत रहे

0
98
दी एसएसआई एसोसिएशन खेल महाकुंभ के अवसर पर विजेताओं को ट्राफी प्रदान की गई। फोटो कृष्णा स्टूडियो

कोटा। दी एसएसआई एसोसिएशन की ओर से रविवार को खेलों का महाकुंभ आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों के लिए इनडोर और आउटडोर खेल प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया।

कोटा फ्रेश और टीम टाटा ऑटो के बीच क्रिकेट का फाइनल मुकाबले में टाटा ऑटो की टीम विनर रही। मैन ऑफ द टूर्नामेंट नितिन खूबचंदानी रहे। जबकि बेस्ट बॉलर पुनीत खूबचंदानी रहे। बेस्ट बेस्टमैन पीयूष शर्मा एवं बेस्ट विकेटकीपर दीपक मेहता रहे।

महिला क्रिकेट टीम का मैच टीम कृष्णम और टीम कलाकुंज के बीच हुआ। जिसमें टीम कृष्णम टीम ने विजयी रही । सभी महिला विजेताओं को एक-एक साड़ी दी गई। जेके सिंघानिया बैडमिंटन हाल में खेले गए बैडमिंटन में जूनियर सिंगल पुरुष वर्ग में प्रथम पार्थ दुबे, वेदांत मोहता द्वितीय रहे।

महिला जूनियर वर्ग में रितिका झामनानी प्रथम, मोंटी दुबे द्वितीय रहीं। महिला वर्ग में मोनिका नुवाल प्रथम, पारुल पोद्दार द्वितीय रही। पुरुष वर्ग में केशव अग्रवाल प्रथम, स्पर्श दुबे द्वितीय रहे। पुरुष डबल में सुनील दुबे प्रथम रोहित पारेता द्वितीय रहे। इसके अलावा कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस के विनर घोषित किए।

खेल महाकुंभ के प्रायोजक: इस खेल महाकुंभ के प्रायोजक एलन कैरियर इंस्टीट्यूट, इन्वेस्ट आज और कल, आयु मैडकॉर्ड, डीसीएम श्रीराम रेयान, पिक्सल, कोटा फ्रेश, कमल ऑटो, हिंद ऑटो मोटिव, आईसीआईसीआई बैंक, ग्रीन इनोटेक प्राइवेट लिमिटेड, छाबरिया साइकिल, एवरग्रीन मोटर्स एवं ए टू जेड वेल्थ सॉल्यूशन थे ।

इनकी रही उपस्थिति: दी एसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार जैन व सचिव अनीश बिरला ने बताया कि इस अवसर पर एसएसआई के फाउंडर प्रेसीडेंट गोविंदराम मित्तल, उद्यमी एनएस कालानी, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, सुरेश बंसल, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आरएस चौधरी, पवन लालपुरिया, कमलदीप सिंह, मुकेश गुप्ता, जंबू जैन, बिट्टलदास मूदड़ा, श्याम सुंदर झा, प्रेम भाटिया, एलन कॅरियर के फाउंडर डॉयरेक्टर राजेश माहेश्वरी, डीसीएम श्रीराम रेयन्स के सीओओ वीके जेटली, कोटा फ्रेश से विष्णु साबू , आयु एप के फाउंडर श्रेयांस मेहता, अनुराग जिंदल, सीके जैन समेत कई व्यापारी एवं उद्यमी उपस्थित थे।