सेंसेक्स 131 अंकों की बढ़त के साथ 60,392 पर और निफ़्टी 17,978 पर

0
197

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक तक उछलता दिखा। हालांकि उसके बाद से बाजार में बिकवाली होती नजर आई।

एनएसई पर सुबह 9:29 बजे 1270 शेयर तेजी के साथ, जबकि 575 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बाजार में आज आईटी, फार्मा, बैंकिंग और हेल्थकेयर इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है। वहीं, एफएमसीजी, मेटल और इंफ्रा इंडेक्स में गिरावट का रुझान है।

फिलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 130.72 अंकों की बढ़त के साथ 60,391.90 अंकों पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 21.75 अंक सुधर कर 17,978.35 पर ट्रेड कर रहा है। इसमें 41.60 अंकों की मजबूती नजर आ रही है। इससे पहले सिंगापुर एक्सचेंज का निफ्टी वायदा 18 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,056.50 पर कारोबार कर रहा था।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, सनफार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, एचसीएल टेक, विप्रो, एशियन पेंट, इंफोसिस, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन, एलएंडटी और सिप्ला में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं, टीसीएस, जेएसडब्लू, बीपीसीएल, टाटा स्टील और एमएंडएम नुकसान के साथ खुले हैं।