यज्ञ, पूर्णाहुति व महाप्रसादी के साथ छप्पन भोग पर भागवत कथा का विश्राम

0
292

कोटा। छप्पन भोग परिसर में बिरला व अग्रवाल परिवार द्वारा छप्पन भोग स्थल पर आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद भागवत कथा का हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ सोमवार को समापन हो गया। कथावाचक संत गिरिशानन्द महाराज, व संत मुक्तानन्द महाराज के सान्निध्य में हुई भागवत कथा का श्रवण करने कोटा समेत देश-प्रदेश के प्रबुद्धजन व गणमान्य पहुंचे।

सोमवार को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, डॉ. अमिता बिरला, अर्पणा अग्रवाल व समस्त बिरला व अग्रवाल परिवार के सदस्यों समेत श्रद्धालुओं ने भागवत कथा के समापन पर हवन यज्ञ में पूर्णाहुति दी गई। महाप्रसादी वितरण के साथ भागवत कथा का विश्राम हो गया।

संत व गुरू का ज्ञान असीम-अनन्त
कथा विश्राम के अवसर पर डॉ. अमिता बिरला व अपर्णा अग्रवाल ने कहा कि संत व गुरू का ज्ञान असीम व अनन्त हैं, हम उसके बदले उन्हें कुछ लौटा नहीं सकते हैं। संत का क्षण व अन्न का कण सैदव व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। कथावाचक संत गिरिशानन्द जी महाराज व संत मुक्तानंद सरस्वती महाराज की अमृतवाणी से हमें जो ज्ञान मिला है वो हमारे लिए अमृत के समान है।