सेंसेक्स 453 अंक लुढ़क कर 60 हजार से नीचे बंद, निफ्टी 17,859 पर

0
271

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को निवेशकों की बिकवाली के दबाव में लाल निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 452.90 अंकों की गिरावट के साथ 59,900.37 अंकों पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। इसमें 0.75% की गिरावट नजर आई। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 132.70 अंकों की गिरावट के साथ 17,859.45 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी में 0.74% कमजोरी आई।

शुक्रवार के कारोबारी सेशन में डाबर के शेयरों 4% जबकि टीसीएस के शेयरों 3% तक टूटकर बंद हुए। वहीं शुक्रवार को बाजार बंद होने से पहले तक पिछले दो दिनों में ही बजाज फाइनेंस के निवेशक 33 हजार करोड़ रुपये के नुकसान में आ गए हैं।

आज के कारोबारी सत्र में एफएमसीजी और एनर्जी को छोड़कर सभी इंडेक्स पर दबाव देखा गया। सबसे अधिक बिकवाली आईटी, ऑटो, सरकारी बैंक, इंफ्रा और हेल्थकेयर इंडेक्स में हुई। एनएसई पर 620 शेयर सकारात्मक और 1406 शेयर नकारात्मक बंद हुए।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
30 शेयरों वाले सेंसेक्स में आज 5 शेयर तेजी के साथ और 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एमएंडएम, रिलायंस, नेस्ले, आईटीसी और एलएंडटी का नाम टॉप गेनर्स में था। टीसीएस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्वस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, विप्रो, एचडीएफसी, एचसीएल टेक और टाइटन का नाम टॉप लूजर्स में था।

रुपया 9 पैसे हुआ कमजोर
डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोर बंद हुआ। आज रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 82.71 पर बंद हुआ। इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.52 पर खुला था और कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 82.75 के न्यूनतम स्तप पर पहुंच गया है। डॉलर की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.37 प्रतिशत बढ़कर 105.42 पर पहुंच गया।