Samsung Galaxy A14 5G फोन 50MP कैमरे के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
202

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) कंपनी ने गुरुवार को अपने नए 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 5G को लॉन्च कर दिया है। इसमें कंपनी 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर भी दिया गया है।

सैमसंग ने इस फोन को CES 2022 में लॉन्च किया है। यूएस में इसकी कीमत 199 डॉलर (करीब 16500 रुपये) है। इसकी सेल 12 जनवरी से शुरू होगी। ब्लैक, सिल्वर, डार्क रेड और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन को जल्द भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के सात 6.6 इंच का फुल एचडी+ इनफीनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन के अमेरिकन वेरिएंट में डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर लगा है। वहीं, इसके यूरोप वाले वेरिएंट में Exynos 1330 प्रोसेसर लगा है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा है। वहीं, इसके फ्रंट में कंपनी 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही है। फोन को राइट साइड में पावर बटन दिया गया है, जो फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करता है।

बैटरी: फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस : फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड One UI5 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G के अलावा ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।