SBI ने आईएमपीएस सर्विस पर घटाए चार्जेस

0
679

नई दिल्ली। डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए देश का अग्रणी बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए नई सौगातें लेकर आ रहा है। इस बार बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए आईएमपीएस चार्जेस में कटौती कर दी है। यह कटौती 80 प्रतिशत तक की गई है जिसके बाद आईएमपीएस से ट्रांजेक्शन करने पर कम पैसे देने होंगे। नई दरें 15 अक्टूबर से लागू हो चुकी है।

अब कितना लगेगा शुल्क
नेट बैंकिंग के दौरान आईएमपीएस सर्विस के तहत एक हजार रुपये तक का फंड ट्रांस्फर करने में किसी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लगाया जाएगा। वहीं, 1001 से 10 हजार रुपये तक के फंड ट्रांस्फर करने में अब महज एक रुपये ही शुल्क चुकाना होगा। 10 हजार एक से एक लाख रुपये तक के फंड का ट्रांस्फर करने पर केवल दो रुपये का शुल्क लगेगा और एक लाख एक रुपये से दो लाख रुपये तक के ट्रांस्फर करने पर मात्र 3 रुपये शुल्क लगाया जाएगा।

क्या है आईएमपीएस सर्विस का फायदा
आईएमपीएस के जरिए ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से 24 घंटे और सातों दिन कभी भी पैसा ट्रांस्फर कर सकते हैं। आमतौर पर इंटरनेट बैंकिंग केवल बैंकिंग के घंटों तक ही सीमित होती है लेकिन आईएमपीएस सेवा छुट्टी के दिन या फिर दिन रात कभी भी इस्तेमाल की जा सकती है।