नई दिल्ली। टोयोटा कंपनी ने वर्ष 2023 से पहले ही मात्र 18.35 लाख रुपये में ADAS सेफ्टी फीचर्स से लैस अपनी दमदार 8 सीटर MPV इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च कर धमाका कर दिया है।
कंपनी ने इसे नवंबर में ही पेश कर दिया था और अब इसकी कीमतों का ऐलान भी कर दिया है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 28.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। आइए इसके सभी वैरिएंट्स की कीमतें और सिटिंग कैपेसिटी के बारें में जानते हैं।
फीचर्स :टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। ये वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इमें JBL साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडजस्टेबल कैप्टन सीट्स, डुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम, ADAS फीचर्स, एम्बिएंट लाइटिंग और सनरूफ को शामिल किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स दिए हैं।
हाईक्रॉस के हाइब्रिड मॉडल: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को दो पावरट्रेन ऑप्शन- पेट्रोल और पेट्रोल+हाइब्रिड में लॉन्च किया गया है। G और GX ट्रिम्स में पेट्रोल इंजन मिलता है, जबकि इसके तीन वैरिएंट्स, ZX(O), ZX और VX में सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड वैरिएंट्स के रूप में उपलब्ध हैं। इसमें 7 और 8 सीटर का विकल्प है
इंजन और माइलेज: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को दो पावरट्रेन के साथ पेश किया है। इसका पहला इंजन 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 174PS की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इस वेरिएंट को CVT गियरबॉक्स भी दिया गया है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर वाला स्ट्रॉन हाइब्रिड इंजन है। ये 113PS के मोटर के साथ 152PS की पावर और 187Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह e-CVT के ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि इससे 21.1kmpl का माइलेज मिलेगा।