विहिप का विशाल शौर्य संचलन 31 को, देंगे भारत-पाक युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि

0
126

कोटा। विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल गणेश प्रखंड की ओर से 31 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे विशाल शौर्य संचलन का आयोजन किया जाएगा। संचलन की तैयारियों को लेकर संतोषी नगर स्थित वीर हनुमान मंदिर पर प्रखंड अध्यक्ष दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि 16 दिसम्बर 1971 को पाकिस्तानी फौज द्वारा भारतीय सेना के समक्ष किए गए आत्मसमर्पण की याद में आयोजित विजय दिवस पर शौर्य संचलन निकाला जाएगा।

गणेश प्रखंड मंत्री धनंजय सिंह ने बताया कि संचलन घटोत्कच चौराहे से प्रारम्भ होकर केशवपुरा चौराहा, बालाकुण्ड मुक्तिधाम, संतोषी नगर चौराहा, श्रीराम सर्किल, महावीर नगर विस्तार योजना, महावीर नगर तृतीय चौराहा होते हुए घटोत्कच चौराहे पर सम्पन्न होगी।

उन्होंने बताया कि संचलन में जागरूक देशभक्तों की टोली हाथों में हमारे देश की शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा व धर्म का प्रतीक केसरिया ध्वज लिए “श्रीराम जय राम जय जय राम…” के विजय महामंत्र के निरंतर उदघोष के साथ नियत वेश में चलेंगे। इस दौरान भारत पाक युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

बैठक में विहिप महानगर सह मंत्री दिलीप सिंह चौहान, महानगर धर्मप्रसार मंत्री परशुराम शर्मा, गणेश प्रखण्ड सहमंत्री महावीर सुमन, संतोषी नगर अध्यक्ष हेमराज कुमावत आदि उपस्थित रहे ।