इंतजार खत्म! फ़ास्ट चार्जिंग, दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए रेडमी के तीन नए फोन

0
245

नई दिल्ली। रेडमी कंपनी ने मार्केट में अपने तीन नए हैंडसेट- Redmi K60 Pro, Redmi K60 और Redmi K60E को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इन नए स्मार्टफोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला 2K डिस्प्ले दे रही है। रेडमी K60 सीरीज के स्मार्टफोन्स में 120W तक की चार्जिंग और 64 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा कंपनी इनमें पावरफुल प्रोसेसर भी दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में।

रेडमी K60 प्रो के स्पेसिफिकेशन: कंपनी इस फोन में 1440×3200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का 2K डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 480Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के लिए कंपनी इसमें HDR10+ सपोर्ट और 1400 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर कर रही है। 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट लगा है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यहां एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें कंपनी 5000mAh की बैटरी दे रही है। यह बैटरी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।

रेडमी K60 के स्पेसिफिकेशन: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में यह काफी हद तक प्रो वेरिएंट जैसा ही है। दोनों में प्रोसेसर और कैमरा के अलावा केवल बैटरी का फर्क है। रेडमी K60 में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दे रही है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप लगा है। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

रेडमी K60E के स्पेसिफिकेशन: इस फोन में भी ज्यादातर रेडमी K60 प्रो वाले ही फीचर दिए गए हैं। यह भी केवल प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी के मामले में अलग है। इसमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। इसके रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कीमत: रेडमी के इन स्मार्टफोन्स की एंट्री अभी चीन में हुई है। कीमत की बात करें तो रेडमी K60 प्रो 3299 युआन (करीब 40 हजार रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ आता है। वहीं, रेडमी K60 को कंपनी ने 2499 युआन (करीब 30 हजार रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोन की सेल चीन में 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगी। बात अगर रेडमी K60E की करें तो इसकी शुरुआती कीमत 2199 युआन (करीब 26 हजार रुपये) है।