बूंदी। बूंदी खेल संकुल में अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं का शिलान्यास करने आए लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को अपने उद्बोधन के दौरान बूंदी के विकास की कार्ययोजना बूंदीवासियों के सामने प्रस्तुत की।
उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग, व्यापार, कृषि पशुपालन, परिवहन सहित सभी क्षेत्रों में जनता की भावनाओं के अनुरूप विकास होगा। हम चाहते हैं कि आने वाले कल में बूंदी की एक नई तस्वीर दुनिया को दिखे।
बूंदी किले पर लगेगी फसाड लाइट्स
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि बूंदी का किला देशी-विदेशी सैलानियों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। किले को देखने के लिए रात में भी लोग आएं, इसके लिए वहां 5 करोड रुपए की लागत से फसाड लाइट लगाने की स्वीकृति जारी हो गई है। आने वाले कुछ ही माह में यह काम पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद किले की अलग ही रंगत नजर आएगी।
लाइट एंड साउण्ड शो की जगह तलाशेगी टीम
बिरला ने कि बूंदी का इतिहास और गौरवशाली संस्कृति को लाइट एंड साउण्ड शो के माध्यम से भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री से बात हो गई है। जल्द ही इसके लिए जगह तय करने के लिए दिल्ली से एक टीम बूंदी का दौरा करेगी।
रामगढ़ में जल्द शुरू होगी सफारी
उन्होंने कहा कि रामगढ़ विषधारी अभ्यायराण्य में जल्द से जल्द जंगल सफारी प्रारंभ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि यहां भारत के अन्य हिस्सों से भी बाघ और वन्यजीव लाए जाएं ताकि यहां के अलग ही प्रकार की डायवर्सिटी उत्पन्न हो। किले, बावड़ियों के साथ जंगल सफारी यहां विदेशी पर्यटकों को लुभाने का प्रमुख माध्यम बनेगी।
केशोरायपाटन मंदिर के लिए 70 करोड़ का प्रोजेक्ट
बिरला ने कहा कि आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केशोरायपाटन मंदिर के आसपास के क्षेत्र में 70 करोड़ से अधिक की विकास कार्य होंगे। सुविधाएं विकसित होने के बाद वहां अधिक संख्या में पर्यटक आएंगे, जिससे क्षेत्र के विकास को नए पंख लगेंगे। मंदिर के आसपास कुछ नए आकर्षण भी तैयार करने की योजना है
बूंदी में मिलेंगी सुपरस्पेशलिटी सेवाएं
बिरला ने कहा कि बूंदी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है लेकिन हम चाहते हैं कि यह अस्पताल गंभीर बीमारियों के उपचार का भी प्रमुख केंद्र बने। इसके लिए जिला कलेक्टर को एक नई विंग का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है जिसमें सुपरस्पेशलिटी सेवाएं मिलेंगी। इससे बूंदी के लोगों को उपचार के लिए कोटा या जयपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
बूंदी की सड़कों के लिए दिलाएंगे 100 करोड रुपए
बिरला ने कहा कि बूंदी की सड़कों की दशा अच्व्छी नहीं है। जिला कलेक्टर को नई सड़कें बनाने के लिए 100 करोड रुपए के प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। राज्य सरकार से प्रस्ताव मिलने पर हुडको के माध्यम से यह राशि दिलाई जाएगी ताकि यहां के लोगों को आवागमन में आ रही कठिनाइयां दूर की जा सकें।
बूंदी में माल गोदाम की संभावनाएं
स्पीकर बिरला ने कहा कि बूंदी के व्यापारियों ने बूंदी में ही मालगोदाम बनवाने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि यदि माल गोदाम यहीं बन जाता है तो बूंदी से होने वाला निर्यात बढ़ सकता है, जिससे क्षेत्र में भी संपन्नता आएगी। उनकी भावनाओं के अनुरूप कोटा मंडल रेल प्रबंधक को बूंदी में माल गोदाम की संभावनाएं तलाशने के लिए कहा है। वे जल्द ही इस बारे में रिपोर्ट देंगे।
मंडी का करेंगे विस्तार
स्पीकर मिला ने कहा कि किसानों की परेशानी को देखते हुए बूंदी की कृषि उपज मंडी को भी विस्तार करने की भी योजना है। इसके साथ ही यहां राइस ब्रान ऑयल बनाने वाले उद्योग को लाने की भी कोशिश की जा रही है। हमारी कोशिश है कि किसानों की उपज में वैल्यू एडिशन के माध्यम से किसान की आय में इजाफा किया जाए।