फेड के ब्याज दर बढ़ाने के दबाव में सेंसेक्स 265 अंक लुढ़क कर 62,413 पर

0
286

मुंबई। फेड के ब्याज दर बढ़ाने के बाद बाजार पर दबाव बढ़ने से सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले। फिलहाल सेंसेक्स 264.85 अंकों की गिरावट के साथ 62,413.06 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इसमें 0.22 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 82.35अंकों की गिरावट के साथ 18,577.95 अंकों पर ट्रेड कर रहा है, इसमें 0.23 प्रतिशत की गिरावट है।

बैंक निफ्टी 44 हजार के ऊपर कारोबार कर रहा है। वायदा कारोबार के वीकली एक्सपायरी के दिन आईआरसीटीसी के शेयरों में पांच प्रतिशत की कमजोरी दिख रही है। गुरुवार के कारोबारी सेशन में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, सन फार्मा और NTPC जैसे शेयरों में तेजी है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजी के शेयरों में कमजोरी दिख रही है।

उधर, फेडरल रिजर्व ने महंगाई को कम करने की कोशिशों के तहत ब्याज दरों को और 50 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा दिया है। अमेरिका में इंटरेस्ट रेट अब 15 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा कि 2023 में भी महंगाई के खिलाफ जंग जारी रहेगी और इंटरेस्ट रेट को 5.1 फीसदी तक बढ़ाया जाएगा।

फेड के फैसले के बाद डाऊ जोंस 142 अंक यानी 0.42 फीसदी, नैस्डैक 0.76 फीसदी और S&P 500 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, डॉलर इंडेक्स 103.24 के स्तर पर है ट्रेड कर रहा है। क्रूड ऑयल में तीन फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और यह 83 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है। एसजीएक्स निफ्टी में 55 अंकों की गिरावट दिखी।