वरिष्ठ नागरिकों की पहली ट्रेन 4 को रामेश्वरम जाएगी, कोटा के 157 यात्री होंगे शामिल

0
633
File photo

कोटा। दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत 4 नवंबर को पहली ट्रेन दुर्गापुरा स्टेशन जयपुर से रामेश्वरम रवाना होगी। यह ट्रेन सवाईमाधोपुर कोटा से भी वरिष्ठ नागरिकों को लेकर जाएगी।

इसके लिए देवस्थान विभाग द्वारा चयनित आवेदकों को सवाईमाधोपुर स्टेशन पर शाम 4 बजे तथा कोटा स्टेशन पर शाम 7 बजे पहुंच जाना होगा। देवस्थान आयुक्त जितेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि यात्री को अपने साथ मूल चिकित्सा प्रमाण पत्र, मूल भामाशाह कार्ड अथवा मूल आधार कार्ड एक फोटो प्रति के साथ लाना होगा।

विभाग द्वारा संबंधित यात्रियों को इसकी सूचना एसएमएस से भी दी जाएगी। यात्रियों को 28 अक्टूबर से पूर्व अपना चिकित्सा प्रमाण पत्र विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा तथा यात्रा पर जाने की सहमति अथवा असहमति भी वेबसाइट पर अंकित करनी होगी।

उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में कोटा के 157, बूंदी के 66, बारां के 127 एवं झालावाड़ के 127 यात्रियों सहित कुल 995 लोग रामेश्वरम जाएंगे।