मुहूर्त के सौदों में धनिया 5251 रुपये क्विंटल बिका

0
562
मुहूर्त के सौदों में धनिया की बोली लगाते मंडी व्यापारी व सांसद बिरला।

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में दीपावली के छह दिन के अवकाश के बाद सोमवार को धनिया के मुहूर्त के साथ कारोबार शुरू हुआ। धनिया ईगल क्वालिटी मुहूर्त के सौदों में 5251 रुपये क्विंटल बिका। जिसकी सबसे ऊँची बोली लगाकर राम सूरज – जुगल किशोर ने ख़रीदा।

इस मौके पर सांसद ओम बिरला, कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी एवं कार्यकारिणी के अलावा हेमंत जैन , शिव कुमार, मनोज पतीरा, सज्जन कुमार जसवंत कुमार आदि मौजूद थे।

उड़द 200 सोयाबीन 50 रुपये प्रति क्विंटल मंदा रहा। धान 1121  200 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहा ‌। लहसुन की आवक 5000 हजार कट्टे की रही । माल की कुल आवक 50 हजार बोरी की रहीं

गेहूं मिल 1500से 1575 लोकवान 1600से 1700 पीडी 1650 से 1700 टुकडी 1600से 1700 रुपये प्रति क्विंटल । धान सुगंधा 1800 से 2350 पूसा 1 2000 से 2400 पूसा4 (1121) 2000 से 2870 धान (1509) 2000 से 2600 रुपये प्रति क्विंटल ।

सोयाबीन 2200 से 2760 सरसो 3200 से 3550 तिल्ली 5000 से 6300 मैथी 2000 से 2400 धनिया बादामी 3400 से 3800 ईगल 3600 से 4000 रंगदार 4000 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल ।

मूंग 3500 से 4000 उडद 2400 से 3800 चना 4500से 5000 चना काबुली 7000 से 10500 चना पेपसी 4800 से 5000 चना मौसमी 4800 से 5200 रुपये प्रति क्विंटल ।

मसूर 3300 से 3600 ग्वार 2500से 3050 मक्का नई 800 से 1200 जौ 1100 से 1200 ज्वार 1300 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 800 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल ।