नई दिल्ली। Pravaig Defy Electric SUV: इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Pravaig ने आज भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत 39 लाख 50 हजार एक्स-शोरूम दिल्ली है। इस ईवी का प्रोडक्शन अगले साल के मध्य में शुरू होगा। शानदार लुक से लैस इस गाड़ी में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।
फीचर्स: Pravaig Defy इलेक्ट्रिक एसयूवी के केबिन की बात करें तो इसमें कई एडवांस सुवाधाएं देखने को मिलेंगी, जिसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डेविएलेट ऑडियो सिस्टम, एक एयर प्यूरीफायर, USB चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जिंग, साथ ही पीछे बैठे यात्रियों के लिए एक अलग से टचस्क्रीन आदि शामिल है।
रेंज और टॉप स्पीड: यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 500 किमी से अधिक की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा यह ईवी मात्र 4.9 सेकेंड में 0-100 तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, जोकि देश की महज कुछ ही गाड़ियों में देखने को मिलती हैं।
Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV में शार्प LED हेडलैम्प्स, स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन्स, बड़ा रूफ माउंटेड स्पॉइलर, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग और मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं कंपनी ने खुलासा किया कि इलेक्ट्रिक एसयूवी में 1,215 एमएम का लेगरूम और 1,050 एमएम का हेडरूम मिलेगा।
कंपनी का दावा है कि Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV में 234mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV में 90.2 kWh की बैटरी पैक लगी हुई है, जो 402 बीएचपी की पॉवर और 620 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।