सीबीएसई सीटीईटी के पंजीकरण के लिए अंतिम तारीख कल

0
245

नई दिल्ली। CTET Application 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दिसंबर 2022 सत्र में सम्मिलित होने के लिए जरूरी आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2022 है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पहला चरण पंजीकरण है, जिसे 24 सितंबर की रात 11.59 बजे तक कर लेना होगा। इसके बाद, निर्धारित परीक्षा शुल्क 1000 रुपये (एक पेपर के लिए; दोनो के लिए 1200 रुपये) का भुगतान उम्मीदवारों को अगले दिन यानि शुक्रवार, 25 नवंबर की दोपहर 3.30 बजे तक करना होगा। बता दें कि सीबीएसई ने सीटीईटी 2022 के लिए नोटिस 20 अक्टूबर को जारी किया था, जबकि आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू की थी।

बोर्ड से इस बार की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को उनके पसंद के परीक्षा केंद्र (शहर) का आवंटन करने के लिए ‘पहले आओ पहले पाओ’ की योजना बनाई है, जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों को अपने निवास स्थान के समीप एग्जाम सेंटर पाने के लिए जल्द से जल्द अप्लाई कर लेना चाहिए।

सीबीएसई द्वारा सीटीईटी के अंतर्गत दो पेपरों का आयोजन किया जाएगा। पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कि प्राइमरी क्लासेस यानि पहली से पांचवीं तक के लिए टीचिंग करना चाहते हैं, जबकि पेपर 2 अपर प्राइमरी क्लासेस के लिए टीचिंग इलिजिबिलिटी निर्धारित करने के लिए है। हालांकि, उम्मीदवारों चाहें तो दोनों ही पेपरों में सम्मिलित हो सकते हैं।