नई दिल्ली। बजाज कंपनी ने अपनी नई बाइक न्यू जेन पल्सर 150 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक का नाम बजाज पल्सर P150 है। इसकी कीमत सिंगल-डिस्क वैरिएंट के लिए 1.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
ट्विन-डिस्क वैरिएंट की कीमत 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। N250, F250 और N160 के बाद P150 न्यू जेन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड तीसरी पल्सर है। ये बाइक 50kmpl से ज्यादा का माइलेज देगी।
5 कलर ऑप्शन: बजाज पल्सर P150 को आज कोलकाता में लॉन्च किया गया है और आने वाले हफ्तों में इसे अन्य शहरों में पेश किया जाएगा। यह दोनों वैरिएंट के लिए 5 कलर ऑप्शन रेसिंग रेड, कैरेबियन ब्लू, एबोनी ब्लैक रेड, एबोनी ब्लैक ब्लू और एबोनी ब्लैक व्हाइट में उपलब्ध होगी।
नए डिजाइन: सिंगल-डिस्क वैरिएंट सिंगल-पीस सीट के साथ आते हैं, जबकि ट्विन-डिस्क वैरिएंट में स्प्लिट-सीट सेटअप मिलता है। पल्सर P150 को एक बिल्कुल नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। यह देखने में शार्पर, स्पोर्टियर और लाइटर दिखता है। मस्कुलर फ्यूल टैंक का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है।
पावरट्रेन और वजन: मोटरसाइकिल की सीट की ऊंचाई 790mm है, जो अधिकांश लोगों के लिए बिल्कुल फिट है। कंपनी ने पुरानी पल्सर की तुलना में इस बाइक का 10 किलो वजन भी कम कर दिया है। पल्सर पी150 में नया 149.68 सीसी इंजन है। यह 8,500rpm पर 14.5ps की पीक पावर और 6,000rpm पर 13.5 nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। बजाज का कहना है कि वजन घटाने से मोटरसाइकिल के पावर-टू-वेट रेशियो में 11 फीसद का सुधार हुआ है।