डॉ. श्रीवास्तव देश के शीर्ष दस नेक्स्ट जनरेशन ट्रेलब्लेजिंग पब्लिक लाइब्रेरियन में शामिल

0
191

कोटा। डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव का नाम देश के शीर्ष दस नेक्स्ट जनरेशन ट्रेलब्लेजिंग (Trailblazing) पब्लिक लाइब्रेरियन में शुमार हुआ है। बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ), इनटरनेशनल नेटवर्क ऑफ़ इमर्जिंग लाइब्रेरी इनोवेटर्स ऑफ़ इंडिया एंड साउथ एशिया ( इनेली) और एमएस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन (एमएसएसआरएफ) के संयुक्त तत्वावधान में कराए गए सर्वे रिपोर्ट में भारत के शीर्ष दस नेक्स्ट जनरेशन ट्रेलब्लेजिंग पब्लिक लाइबेरियन का नाम शामिल किया गया है।

इसका प्रकाशन हाल ही में काफ़ी टेबल बुक ट्रेलब्लेजिंग इंडियन लाइब्रेरियंस ट्रांसफोरमिंग कम्युनिटीज (Trailblazing Indian Librarians Transforming Communities) में किया गया है। राजस्थान से एकमात्र भाषा एवं पुस्तकालय विभाग राजस्थान सरकार के अधीन राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय कोटा के संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने स्थान पाया है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. श्रीवास्तव ने कोटा सार्वजनिक पुस्तकालय को नेक्स्ट जनरेशन लर्निंग हब के रूप में स्थापित किया है। हाल ही में डॉ. श्रीवास्तव का नाम विश्व के सबसे बडे पुस्तकालय संगठन इफ्ला वाल ऑफ फेम तथा देश के प्रतिष्ठित 75 लाइब्रेरी प्रोफेशनल्स में शामिल हुआ है।