दिल्ली बाजार/ ऊंचे भाव पर मांग कमजोर होने से सोयाबीन, बिनौला तेल में गिरावट

0
208

नयी दिल्ली। देश के तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को कारोबार का मिला जुला रुख दिखा। मांग बढ़ने के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों तेल, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया जबकि ऊंचे भाव पर मांग कमजोर होने से सोयाबीन और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आई।

बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। कारोबारी सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में शुक्रवार को अवकाश था जबकि शिकागो एक्सचेंज में फिलहाल एक प्रतिशत की मजबूती है। सूत्रों ने कहा कि सर्दियों की मांग के कारण सरसों तेल कीमतों में सुधार दिखा।

इसके अलावा सरसों खली के भाव टूटने के कारण सरसों तेल महंगा हो गया। जबकि सरसों के मुकाबले आयातित तेल (पामोलीन) काफी सस्ता होने के कारण साधारण मांग की वजह से सरसों तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। सरसों से तेल पेराई करने में नुकसान है क्योंकि सीपीओ और पामोलीन सस्ता होने से ग्राहक सरसों और बिनौला की कम खरीद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में अवकाश होने तथा सोयाबीन तेल के मुकाबले सीपीओ एवं पामोलीन के सस्ता (लगभग 40-42 रुपये प्रति किलो सस्ता) होने की वजह से इन तेलों की मांग है और इस कारण सीपीओ और पामोलीन तेल में सुधार आया।

सूत्रों ने बताया कि ऊंचे भाव पर मांग कमजोर होने से सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट आई जबकि महंगा होने के बावजूद डीआयल्ड केक (डीओसी) की निर्यात मांग के साथ साथ स्थानीय मांग होने से सोयाबीन तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मंडियों में सोयाबीन की आवक 8-8.5 लाख बोरी से घटकर लगभग सात लाख बोरी रह गई। इस कारण महाराष्ट्र के संयंत्रों ने इसका दाम 5,900 रुपये क्विन्टल से बढ़ाकर 6,000 रुपये क्विन्टल कर दिया है। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,275-7,325 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,585-6,645 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,100 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,445-2,705 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 14,800 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,245-2,375 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,305-2,430 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,150 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,800 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,700 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 8,450 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,550 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 5,625-5,725 रुपये प्रति क्विंटल।सोयाबीन लूज 5,435-5,485 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।