NEET MDS 2023 परीक्षा अब 1 मार्च, 2023 को होगी, नोटिफिकेशन जारी

0
231

नई दिल्ली। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBSEMS) की ओर से 8 जनवरी, 2023 को आयोजित की जानें वाली NEET MDS 2023 की परीक्षा अब 1 मार्च, 2023 को होगी। नीट एमडीएस 2023 सूचना बुलेटिन और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया गया है।

उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही परीक्षा के संबंध में सभी जानकारी चेक कर पाएंगे। एनबीई के बयान में कहा गया है, “डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया ने अब 7 नवंबर, 2022 को आयोजित अपनी बैठक में लिए गए कार्यकारी समिति के निर्णय के बारे में सूचित किया है, जिसमें मार्च 2023 के महीने में नीट एमडीएस 2023 आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।”

NEET MDS 2022 का रिजल्ट 27 मई को घोषित किया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी और यूआर-पीडब्ल्यूडी सहित प्रत्येक श्रेणी के लिए कट-ऑफ 25.714 पर्सेंटाइल कम कर दिया है। सामान्य श्रेणी के लिए NEET MDS संशोधित कट-ऑफ स्कोर 174 है, एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के लिए 138 और यूआर-पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए यह 157 है।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें