कोटा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा द्वारा सभी घटकों को साथ लेकर आयोजित किए जा रहे अन्नकूट महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वैश्य समाज का 12वां अन्नकूट महोत्सव रविवार को सीएडी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा के अध्यक्ष दिनेश विजय व मुख्य संयोजक राकेश जैन ने बताया कि इस महाकुंभ में करीब 25 हजार समाजबंधु एक ही स्थान पर सामाजिक समरसता का संदेश देंगे और अनेकता में एकता का विहंगम स्वरूप दिखाई देगा। स्वागत एवं कार्यकारी अध्यक्ष सुशील मोदी व सहसंयोजक प्रकाश चंद गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर हर वर्ग में उत्साह उमंग हैं, देश के कोने-कोने से समाजबंधु यहां पहुंच रहे हैं।
समारोह के यह होंगे अतिथि
कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास जैन, प्रदेश युवा अध्यक्ष मुकेश विजय व कोटा संभाग प्रभारी डॉ. आरके राजवंशी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अति विशिष्ट अतिथि कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला होंगे। समारोह की अध्यक्षता यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व महापौर महेश विजय, पूर्व विधायक पूनम गोयल, प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज मेहता, नगर निगम महापौर राजीव अग्रवाल, नगर निगम प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी, इसके साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी अन्नकूट महोत्सव में भाग लेंगे।
व्यवस्थाओं का जायजा लिया
शनिवार को अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा पश्चिमांचल के उपसभापति राजेश बिरला और सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला ने सीएडी ग्राउंड पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
गिर्राजधरण की होगी अनुपम झांकी
जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता व जगदीश अग्रवाल ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में भगवान गिर्राजधरण की अनुपम झांकी के दर्शन होंगे। इसमें भगवान थ्रीडी लुक में नजर आएंगे। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर भी एक काउंटर के माध्यम से संदेश दिया जाएगा, जिसमें सीट ब्लेट लगाना, हेलमेट पहनना, नशे में गाड़ी नहीं चलाना, ओवर लोडिंग नहीं करना सहित कई संदेश दिए जाएंगे।
सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार
इसके साथ ही दहेज लेना ना देना, पॉलिथिन मुक्त अन्नकूट, स्वच्छता को प्राथमिकता व सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार होगा। गुप्ता ने बताया कि इस दौरान 75 वर्ष से अधिक वयोवृद्ध लोगों का सम्मान किया जाएगा। अन्नकूट महोत्सव के दौरान ईडब्लूएस को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
अन्नकूट के लिए युवतियों की टीम तैयार
वैश्य महिला अध्यक्ष रजनी गुप्ता व युवती अध्यक्ष महिमा बंसल ने बताया कि युवतियां व महिलाएं अन्नकूट में ड्रेस कोड में होंगी। ताकि सामाजिक समरसता दिखाई दे। युवती महामंत्री लवी विजय व कोषाध्यक्ष गरिमा अग्रवाल के अनुसार बेटियां अपने बडों को सम्मानपूर्वक उनके स्थान तक पहुंचाएंगी। वहीं उनकी हर संभव मदद करेंगी। साथ ही अन्नकूट में एक हजार बेटियां उपस्थित होकर अन्नकूट की व्यवस्थाएं संभालेंगी। विशेषकर भोजन वितरण में वह अपना योगदान देंगी और वृद्धजनों का पूरा ध्यान रखेंगी वहीं सम्मान समारोह के दौरान भी उन्हें मंच तक पहुंचाकर उनकी गरीमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगी।
भोजनशाला को मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद
भोजनशाला संयोजक राम विलास जैन व द्वारका लाल खंडेलवाल ने बताया कि अन्नकूट को बनाए जाने के लिए उदयपुर, कोटा, जयपुर और भीलवाडा के कारीगरों द्वारा 1000 किलो सब्जी से अन्नकूट तैयार किया जाएगा वहीं पूरी प्रसादी में जितनी खाद्य सामग्री की आवश्यकता हो रही है, उससे कहीं अधिक यहां समाजबंधुओं द्वारा पहुंच रही है। भंडार में माता अन्नपूर्णा की कृपा लगातार बरस रही है। शक्कर बढकर 25 क्विंटल हो गई, तेल के पीपे 120, आटा 65 कट्टे, 20 टीन देशी घी, 85 किलो मिर्च, 55 किलो धनिया और अन्य खाद्य पदार्थों से अन्नकूट तैयार होगा।
कूपन से ही रहेगी एंट्री
कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता व संयोजक रविंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार 25000 कूपन का वितरण जुड़ा है। अन्नकूट स्थल पर एंट्री आवश्यक रूप से कूपन को दिखाकर ही रहेगी। युवाध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, महामंत्री अनुपम गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित विजय के अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी माकूल प्रबंध किए गए हैं। शहर में एरोड्रम से लेकर सीएडी तक, केशवपुरा से सीएडी ग्राउंड तक और चंबल गार्डन से सीएडी तक की ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस का सहयोग लिया गया है।