कोटा। नगर विकास न्यास की ओर से नांता में करीब 2.14 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। सामुदायिक भवन में बड़े लोन के साथ विशाल हॉल, कमरे एवं अत्याधुनिक संसाधनों का समावेश किया जाएगा जिससे क्षेत्र वासियों को शादी समारोह सहित अन्य सामाजिक आयोजन को करवाने की सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।
शिलान्यास के मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता अमित धारीवाल का क्षेत्र वासियों ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया इस दौरान अमित धारीवाल ने कहा कि वार्डों में विकास कार्यों के साथ मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई हैं। नदी पार क्षेत्र अब ग्रामीण परिवेश से बाहर आकर सभी सुविधाओं से जुड़ गया है आने वाले समय में चंबल रिवर फ्रंट का कार्य पूर्ण होते ही रोजगार के भी बड़े अवसर नदी पार क्षेत्र में सृजित होंगे।
न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देशन में नांता रोड पर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर बड़ा हॉल पांच कमरों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही 4 कमरे छत पर बनाए जाएंगे इसके अलावा फ्रंट साइड में आकर्षक लोन विकसित किया जाएगा। 6 महीने में इस सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होगा।