कोटा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा की ओर से आयोजित वैश्य अन्नकूट महोत्सव में 25 हजार से अधिक लोगों की जुटने की उम्मीद है। सामाजिक समरसता का भाव अन्नकूट की तरह ही दिखाई दे ऐसा प्रयास वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा द्वारा किया जा रहा है।
12वां अन्नकूट महोत्सव 13 नवंबर को सीएडी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारी की बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें वैश्य समाज के सभी घटक के प्रतिनिधि व पदाधिकारी भाग लेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर 25 समितियों का गठन किया जाएगा।
कोटा संभाग प्रभारी डॉ. आरके राजवंशी व प्रदेश युवा अध्यक्ष मुकेश विजय ने बताया कि घर-घर पीले चावल बांटकर लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। महिलाओं की टीम इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही हैं। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा के अध्यक्ष दिनेश विजय, मुख्य संयोजक राकेश जैन ने बताया कि भोजन वितरण, मंच व्यवस्था, अतिथि सत्कार,पार्किंग, आमंत्रण समिति सहित कई समितियों का गठन किया जाएगा।
75 वर्ष से अधिक उम्र के वयोवृद्ध का होगा सम्मान
जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता व जगदीश अग्रवाल ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में वैश्य समाज के 75 वर्ष से अधिक वयोवृद्ध लोगों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही मेधावी विद्यार्थियों का भी सम्मान होगा। कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास जैन ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के दौरान ईडब्लूएस को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा और समाज को इसका लाभ कैसे मिल सकता है, इस पर विषय विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे। अन्नकूट की तैयारियों को लेकर सोमवार को एक बार फिर सीएडी ग्राउंड का निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाएं देखी गई।
इस अवसर पर स्वागत अध्यक्ष सुशील मोदी, जगदीश अग्रवाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष मुकेश विजय, युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता,युवा महामंत्री अनुपम गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित विजय, प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, महिला अध्यक्ष रजनी गुप्ता, महामंत्री रेणु अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष व सहसंयोजक प्रकाश मेड़तवाल, रविंद्र कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष द्वारका लाल खंडेलवाल, युवती अध्यक्ष महिमा बंसल, महामंत्री लवी विजय, कोषाध्यक्ष गरिमा अग्रवाल सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।