नई दिल्ली। शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 95 अंक बढ़कर 59,202 और निफ्टी 51 अंक ऊपर जाकर 17,563 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा गिरावट आई, जबकि यूपीएल को फायदा हुआ।
आईटी, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर ने आज के कारोबार में लाभ कमाया है, जबकि बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल के शेयरों में नुकसान हुआ है। ज्यादातर निवेशक कंपनियों के इनकम रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे हैं। निवेशक अभी भी कमाई के आंकड़ों का आकलन कर रहे हैं।
ज्यादातर कंपनियों के नतीजे मिले-जुले रहे हैं। इसको देखते हुए बाजार सतर्क हैं और निवेशक किसी खास शेयर में पैसे लगाने और निकालने से बच रहे हैं। गुरुवार सुबह बीएसइ सेंसेक्स 192 अंक की गिरावट के साथ 58,915 अंक पर और एनएसइ निफ्टी 64 अंक की गिरावट के साथ 17,448 अंक पर कारोबार कर रहा था।
टॉप लूजर्स और गेनर्स
आज बाजार में यूपीएल, अदाणी इंटरप्राइजेस, बीपीसीएल, एचसीएलटेक और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी गई। इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा गिरावट आई हैं। जबकि इंडसइंड एशियन पेंट अपोलो हॉस्पिटल, अल्ट्रा सीमेंट और ऐक्सिस बैंक के शेयरों में तेज गिरावट देखी गई।