मुंबई। घरेलू बाजार में लगातार तीन दिनों से जारी गिरावट बुधवार को थम गई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 100 अंकों की मजबूती के खुला। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी भी 17000 के ऊपर पहुंच गया।
शुरुआती कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 291 अंक ऊपर जाकर 57,439 और निफ्टी 85 अंक ऊपर चढ़कर 17069 पर पहुंच गया। नतीजों के पहले एचसीएल टेक के शेयरों में दो प्रतिशत का उछाल नजर आ रहा है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स: एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी और इंफोसिस निफ्टी तेज कारोबार कर रहे थे, जबकि आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी टॉप लूजर्स में शामिल थे।
अमेरिकी बाजारों में मंगलवार के दिन भी सुस्ती नजर आई। भारी उतार-चढ़ाव के बीच डाऊ जोंस 36 अंक चढ़र 29239 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक लगातार पांचवें दिन 115 अंक गिरकर दो वर्षों के निचले स्तर पर बंद हुआ।
एसएंडपी 500 में 0.65 अंकों की गिरावट आई। जबकि एसजीएक्स निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 17000 के लेवल पर बंद हुआ। इस दाैरान डाऊ फ्यूचर्स करीब 80 अंक मजबूत हुआ।