नयी दिल्ली। अंतराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 343 रुपये टूटकर 51,105 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,448 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी 1,071 रुपये गिरकर 58,652 प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 59,723 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी के साथ 1,664.3 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी नुकसान के साथ 19.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘डॉलर में मजबूती तथा ऊंची ब्याज दरों के परिदृश्य के बीच सोने में गिरावट आई। ’’
सोना वायदा कीमत में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों के सौदे कम किए जाने से वायदा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 145 रुपये घटकर 50,878 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलिवरी के लिए सोने का भाव 145 रुपये या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,878 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 16,822 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के अपने सौदे कम करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,672.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। पिछले सत्र में एमसीएक्स पर सोने में 1000 रुपये की गिरावट आई थी।
चांदी वायदा भी लुढ़का
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों के अपने सौदे घटाए जाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 652 रुपये टूटकर 58,450 रुपये प्रति किलोग्राम रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलिवरी का सौदा 652 रुपये यानी 1.1 प्रतिशत की नरमी के साथ 58,450 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 15,629 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.05 प्रतिशत घटकर 19.41 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।