नई दिल्ली। सितंबर में वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी संग्रह 26 प्रतिशत बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में बताया कि सितंबर 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,47,686 करोड़ रुपये रहा है। यह लगातार सातवां महीना है जब जीएसटी संग्रह (GST Collection) 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। इसके साथ ही सितंबर में 1.1 करोड़ से अधिक ई-वे बिल और ई-चालान जनरेट किए गए हैं। अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 143612 करोड़ रुपये रहा था।
मंत्रालय ने कहा कि सितम्बर में जीएसटी संग्रह 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है जिसमें केंद्रीय जीएसटी 25,271 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 31,813 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 80,464 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 41,215 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,137 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्र किए गए 856 करोड़ रुपये सहित) है। पिछले साल के मुकाबले इस बार सामान के इम्पोर्ट से रेवेन्यू में 39 फीसदी और डोमैस्टिक ट्रांजैक्शन का रेवेन्यू में 22 फीसदी की तेजी रही। इसके साथ ही सितंबर में 1.1 करोड़ से अधिक ई-वे बिल और ई-चालान जनरेट किए गए हैं। इसमें 72.94 लाख ई-चालान और 37.74 लाख ई-वे बिल शामिल है।
अगस्त का कलेक्शन इतना था
केंद्र सरकार को इस साल अगस्त महीने में 143612 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ, जिसमें 24710 करोड़ रुपए का सीजीएसटी, 30951 करोड़ रुपये एसजीएसटी, 77782 करोड़ रुपये का इंटीग्रेटेड जीएसटी और 10168 करोड़ रुपये का सेस कलेक्शन शामिल था। अगस्त में सरकार को पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी का इजाफा हुआ था। अगस्त 2021 में सरकार को 1,12,020 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था। पिछले साल के मुकाबले इस साल सामान के इम्पोर्ट से रेवेन्यू में 57 फीसदी और डोमैस्टिक ट्रांजैक्शन का रेवेन्यू 19 फीसदी ज्यादा रहा।