Tecno Pova 2 स्मार्टफोन 7000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

0
155

नई दिल्ली। Tecno कंपनी ने एक नए स्मार्टफोन Tecno POVA 2 को लॉन्च कर दिया है। नया फोन हीलियो G80 पावर्ड Tecno Pova की जगह लेता है, जिसकी घोषणा दिसंबर 2020 में की गई थी। आइए जानते हैं Tecno Pova 2 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में –

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: Tecno Pova 2 में 6.82-इंच IPS LCD डिस्प्ले है जो 720 x 1640 पिक्सल का एचडी प्लस रिज़ॉल्यूशन, 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। डिवाइस HiOS पर बेस्ड Android 12 OS पर चलता है। मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट से लैस Tecno Pova 2 स्मार्टफोन 4GB/6GB RAM और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी: पिछले मॉडल की तरह, Tecno Pova 2 में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए, पोवा 2 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके रियर शेल में 16-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और क्वाड-एलईडी फ्लैश यूनिट है। इसमें डुअल-सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसी अन्य सुविधाएं हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 170.86×77.79×9.63 मिमी है।

Tecno Pova 2 की कीमत: कंपनी न फिलहाल इसे रूस में लॉन्च किया है। Tecno Pova 2 को रूस में RUB 11,900 (~$205) (भारतीय कीमत अनुसार लगभग 16,600 रुपये) की कीमत पर जारी किया गया है।

कलर्स : यह तीन कलर्स यूरेनोलाइट ग्रे, वर्चुअल ब्लू और ऑरेंज मैग्मा में आता है।