itel Vision 3 Turbo फोन फास्ट चार्जिंग और 6GB रैम के साथ लॉन्च

0
198

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel ने आज बजट रेंज में एक नया फोन Vision 3 Turbo लॉन्च कर दिया है इस फोन का नाम है। इसमें 6 जीबी की टर्बो रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। साथ भी 5000 एमएएच की बैटरी है। फोन की कीमत 7699 रुपये है। फोन में यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है। साथ ही और भी कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं।

स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर : itel Vision 3 Turbo वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर के साथ आता है। इसके तहत यूजर्स बिना किसी लागत के फोन खरीदने के 100 दिनों के अंदर टूटी हुई स्क्रीन को मुफ्त में रिप्लेस करा सकता है। यह वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर है।

फीचर्स: फोन में 6.6 इंच का HD+ IPS Waterdrop डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8.85mm स्लिम यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है। यह फोन 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें 3 जीबी की रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है।

स्टोरेज: इसकी स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। इसकी रैम को भी 3 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी: फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

कैमरा: फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कलर ऑप्शन : इस फोन को मल्टी ग्रीन, ज्वैल ब्लू और डीप ओशियन ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।