Vivo X80 Lite 5G स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर और 64MP कैमरे के साथ लॉन्च

0
201

नई दिल्ली। वीवो कम्पनी ने अपने नए हैंडसेट Vivo X80 Lite 5G स्मार्टफोन को आज लॉन्च कर दिया है। फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका कलर चेंजिंग बैक पैनल है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। वीवो का यह नया फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है और कंपनी ने इसे अभी Czechia में लॉन्च किया है।

बताते चलें कि वीवो का यह फोन हाल में लॉन्च हुए Vivo V25 5G का रीब्रैंडेड वर्जन है। इसकी कीमत CZK 10,999 (करीब 35,300 रुपये) है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में-

फीचर और स्पेसिफिकेशन: फोन में कंपनी 2404×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स का है।

स्टोरेज: फोन को कंपनी ने 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।

प्रोसेसर: इसमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट दे रही है।

कैमरा: फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

बैटरी : इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस: वीवो का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS12 पर काम करता है।

कनेक्टिविटी: कंपनी इसमें ड्यूल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दे रही है।