मुंबई। ग्लोबल मार्केट में निवेशकों की बिकवाली का दबाव दिखने के बाद भारतीय बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सुस्ती के साथ खुले। इस दौरान सेंसेक्स ओपनिंग के समय लगभग 70 अंकों की कमजोरी के साथ 59639 अंकों पर कारोबार करता दिखा।
फिलहाल यह 13.22 अंक नीचे 59,706.52 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावे निफ्टी सपाट ढंग से 19.35 अंक टूटकर 17,796.90 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिका में फेड की पॉलिसी आने से पहले मंगलवार को बाजार पर दबाव दिखा। इस दौरान डाऊ जोंस 313 अंक गिरकर 30,706 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक में 110 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।
एसएंडपी भी 1.13 फीसदी फिसल गया। उससे पहले फेड पॉलिसी के पहले मंगलवार को भारतीय बाजार में शानदार तेजी दिखी थी। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में नकद में 1196 करोड़ रुपये तो घरेलू निवेशकों ने 132 करोड़ रुपये की खरीदारी की।