नई दिल्ली। शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को जबरदस्त उथल-पुथल देखने को मिल रही है। निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) दोनों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 474.1 अंक गिरकर 58,722.89 पर और निफ्टी 171.3 अंक गिरकर 17,484.30 पर आ गया। हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 127.28 अंक नीचे आकर 59,069.71 पर था, जबकि निफ्टी 35.45 अंक नीचे गिरकर 17,620.15 पर कारोबार कर रहा था।
आईटी, वित्तीय और रियल्टी में बिकवाली देखी जा रही है जबकि एफएमसीजी हरे रंग में कारोबार कर रहा है। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की चाल कल भी सुस्त रही थी। मुख्य सूचकांक निफ्टी (Nifty)और सेंसेक्स (Sensex) हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। मंगलवार को सेंसेक्स 48 अंक या 0.08 फीसदी गिरकर 59,196 अंक पर और निफ्टी 10 अंक या 0.06 फीसदी गिरकर 17,655 अंक पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और लूजर्स: निफ्टी में श्रीसीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, कोल इंडिया और एशियन पेंट के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। वहीं, इंडसइंड बैंक, भर्ती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और हिंडालको के शेयरों में गिरावट है। सेंसेक्स पैक से इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शुरुआती कारोबार में पिछड़ गए।
दुनिया के बाजारों का हाल: सोमवार को मजदूर दिवस की छुट्टी के बाद डाउ जोंस 290 अंक या 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि नैस्डैक 86 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। बुधवार को ज्यादातर एशियाई शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।