मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4Matic इलेक्ट्रिक कार जबरदस्त रेंज के साथ होगी लॉन्च

0
203

नई दिल्ली। Mercedes-Benz EQS 580 4Matic: मर्सिडीज-बेंज कम्पनी अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4Matic की तैयारियों में लग गई है। इसको 21 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसे भारत में ही असेंबल भी किया जा रहा है।

मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4Matic को पिछले साल लॉन्च ग्लोबल मार्केट पर किया गया था। ग्लोबल मॉडल के आधार पर इस इलेक्ट्रिक कार को 107.8 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 385 kW की पावर जनरेट करती है। साथ ही एक बार चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक कार 547 km की जबरदस्त रेंज भी देती है। स्पीड की बात करें तो 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने के लिए इस कार को 4.3 सेकेंड का समय लगता है। उम्मीद है कि भारत में आने वाले मॉडल में भी यही पैक देखने को मिलता है।

डिजाइन: EQS 580 4Matic एक इलेक्ट्रिक सेडान कार है जिसकी लंबाई 5,265 mm और ऊंचाई 1,513 mm है। साथ ही इसे 3,210 mm के व्हीलबेस के साथ लाया गया है। कार की कर्ब वेट 5,698 lbs रखी गई है। सेडान कार में पांच लोगों के बैठने की क्षमता है और इसमें केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा। सस्पेंशन की बात करें तो AIRMATIC के साथ अडैप्टिव, सेल्फ-लेवलिंग 4-व्हील मल्टीलिंक को रखा गया है।

फीचर्स: ग्लोबल लेवल में मिलने वाली मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 4Matic में 55.5 इंच की मर्सिडीज-बेंज यूजर एक्सपीरियंस (एमबीयूएक्स) हाइपरस्क्रीन मिलती है। इसके अलावा बेहतर अनुभव के लिए तीन-सिंगल स्क्रीन भी है। अतिरिक्त फीचर्स में 15-स्पीकर 710 बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, लेन असिस्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और रिमोट पार्किंग असिस्ट शामिल किया गया है।

कीमत: कीमत की बात करें तो उम्मीद है कि मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4Matic को भारत में 1.75 करोड़ रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कल लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज EQS 53 4Matic+ को 2.45 करोड़ रुपये में लाया गया है।