सुरेन्द्र गोयल ‘विचित्र’ लगातार पांचवीं बार श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष निर्वाचित

0
243

कोटा। प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्था श्री सर्राफा बोर्ड के सत्र 2022-23 की नई कार्यकारिणी के चुनाव बुधवार की रात को न्यू सर्राफा मार्केट के सभागार में संपन्न हुए। जिसमें सुरेन्द्र गोयल ‘विचित्र’ लगातार पांचवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। वैसे ‘विचित्र’ छठी मर्तबा सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष पद को संभालेंगे।

चुनाव अधिकारी माणकचन्द सोनी एवं सहायक अधिकारी कैलाश अग्रवाल ने बताया कि सचिव पद पर विवेक कुमार जैन, उपाध्यक्ष सुशील लोहिया, कोषाध्यक्ष महेन्द्र सोनी एवं संयुक्त सचिव दीपक जैन मेवाड़ा का निर्वाचन हुआ।

इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में आनंद राठी, रामस्वरूप गोयल, राधेश्याम मित्तल, ओमप्रकाश सोनी, योगेश सोनी ‘मोनी’ एवं नरेन्द्र जैन दमदमा वाले को निर्वाचित किया गया।