CUET UG 2022 Phase 2 का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

0
152

नई दिल्ली। CUET UG 2022 Phase 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET UG फेज 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार जो 04, 05 और 06 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली सीयूईटी (यूजी) परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं वे अपना एडमिट कार्ड (CUET UG 2022 Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा।

CUET UG 2022 लगभग 14,90,000 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जिसमें पहले स्लॉट में लगभग 8,10,000 उम्मीदवार और दूसरे स्लॉट में लगभग 6,80,000 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं। CUET (UG) 2022 का पहला फेज 15 जुलाई से 20 जुलाई, 2022 तक 160 शहरों के 247 केंद्रों में हुआ था। अब सीयूईटी फेज 2 का आयोजन 4, 5 और 6 अगस्त को किया जाएगा।

इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Sign In के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें।
  • स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • स्टेप 5: अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें।