जेईई मेन का आज एडिशनल राउंड, 254 छात्रों को दोबारा परीक्षा का मौका

0
223

कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जेईई मेन (Jee Main) में शामिल हुए 254 विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा में शामिल करने की स्वीकृति दी है। इन विद्यार्थियों की परीक्षा 30 जुलाई यानी शनिवार को होगी। गत दिनों आयोजित की गई जेईई मेन जून तथा जुलाई में जारी परीक्षा के दौरान सैकड़ों विद्यार्थियों ने तकनीकी समस्याओं का सामना किया था। ऐसे कई विद्यार्थियों ने एनटीए को इस संबंध में ई-मेल के माध्यम से शिकायत की थी।

एनटीए को ई-मेल करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 550 थी। इन विद्यार्थियों के ई-मेल के अध्ययन करने के बाद इनमें से 254 विद्यार्थियों की शिकायतें ऐसी पाई गई, जिनसे एनटीए के अधिकारी सहमत थे और इसके बाद उन्हें दोबारा परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई।

इसके अलावा 15 विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, जिसे स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को उनके लिए एडिशनल सेशन आयोजित करते हुए दोबारा परीक्षा में शामिल करने का अवसर देने का आदेश दिया।

ये ऐसे विद्यार्थी थे, जिन्होंने परीक्षा के दौरान तकनीकी समस्याओं का सामना किया था। इसमें कंप्यूटर बार-बार बंद होना, जूम-इन, जूम आउट की समस्या, प्रश्नों का ब्लर दिखना, सेशन एक्सपायर हो जाना, प्रश्नों के उत्तर का लॉक नहीं होना जैसी कई समस्याएं आई थी। एनटीए ने इस संबंध में पूर्व में ही विद्यार्थियों को सूचित किया हुआ था कि वे इस बारे में ई-मेल के माध्यम से सूचित कर सकते हैं।

करिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन सेशन-2 की अंतिम परीक्षा 30 जुलाई को होगी। इसके उपरांत दो या तीन दिनों में विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स, प्रोविजनल आंसर की एवं प्रश्न पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद विद्यार्थियों को जारी की गई आंसर की को चैलेंज करने का अवसर दिया जाएगा।

जेईई एडवांस के लिए सात अगस्त से आवेदन: छह अगस्त को जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक फाइनल आंसर की के साथ जारी कर दी जाएगी। इसके बाद सात अगस्त से जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे, यह अवसर सिर्फ जेईई मेन के जारी किए गए परिणामों में शीर्ष ढाई लाख विद्यार्थियों के लिए होगा।