मुंबई।देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का माहौल रहा। सेंसेक्स 348.23 अंकों की बढ़त के साथ 32,182.22 पर बंद हुआ। सेसेंक्स में यह 1.09 प्रतिशत की उछाल थी।
इसी तरह 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 111.6 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की उछाल के साथ 10,096.40 पर बंद हुआ। शेयर बाजारों का पिछले 3 सप्ताह का सर्वोच्च स्तर था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसके अलावा हिंडाल्को, भारती इन्फ्राटेल, सन फार्मा और टीसीएस ने भी बढ़त दर्ज की। तकरीबन सभी क्षेत्रों का कारोबार सकारात्मक रहा।
बीएसई मेटल और एनर्जी में 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त दर्ज की गई वहीं एफएमसीजी, फाइनैंस, हेल्थकेरयर और इंडस्ट्री के शेयरों में भी 1 प्रतिशत से ज्यादा उछाल आया।
बुधवार को गिरावट के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को बॉम्बे शेयर बाजार के इक्विटी बेंचमार्क्स थोड़ी मजबूती के साथ खुले।
30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 60.51 पॉइंट चढ़कर 31,894.50 जबकि 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 29 मजबूत होकर 10,013.80 अंक पर खुला।