राजस्थान के सरकारी स्कूलों में छात्रों को निःशुल्क यूनिफॉर्म मिलेगी

0
153

जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफॉर्म देगी। गहलोत सरकार ने इसके लिए 350 करोड़ की योजना बनाई है। प्रदेश के 302 ब्लॉक पर बच्चों को यूनिफॉर्म का वितरण किया जाएगा। सरकार ने भीलवाड़ा की एक टैक्सटाइल फर्म को ठेका दिया है। बच्चों को यूनिफॉर्म एक बैग में दी जाएगी।

बैग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो होगी। हर बच्चे को दो यूनिफॉर्म मिलेंगी। यूनिफॉर्म सिलाई को लेकर अभी सरकार में उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 अगस्त और 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर यूनिफॉर्म वितरण की शुरुआत कर सकते हैं। स्काई ब्लू और ग्रे कलर की होगी यूनिफॉर्म, एक यूनिफॉर्म के लिए चार मीटर का कपड़ा होगा।

उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत ने वर्ष 2021 के बजट भाषण में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। प्रदेश के 64 हजार 479 सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के 70,77, 465 बच्चे, जिसमें 34, 81,646 छात्र, व 35, 95,819 छात्राओं को सिली हुई यूनिफॉर्म निशुल्क देने का निर्णय किया। इसको लेकर राज्य सरकार ने भीलवाड़ा की एक फर्मा को ठेका दे दिया है। शिक्षा विभाग ने निशुल्क यूनिफाॅर्म देने की पूरी तैयारी कर ली है।

निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध को लेकर पिछले सत्र में सरकार ने सभी के बैंक खातों की जानकारी जुटाई थी, लेकिन अभी तक न खातों में पैसा आया और न ही बच्चों को यूनिफॉर्म मिल सकी है। राज्य सरकार नए शैक्षिक सत्र में निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरित करेगी। सीएम गहलोत के निर्देश के बाद राज्य सरकार का शिक्षा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।