सेंसेक्स 497 अंक लुढ़क कर 55,300 के नीचे, निफ्टी 16,483 पर बंद

0
198

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स अपने पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 497.73 अंक गिरकर 55,268.49 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स में लगभग 0.89% की गिरावट देखने को मिली। वहीं, निफ्टी (NIFTY) भी 147.15 अंक लुढ़ककर 16,483.85 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी लगभग 0.88% तक नीचे फिसला।

मंगलवार के कारोबारी सेशन में बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरो में छह प्रतिशत तक का उछाल देखा गया जबकि इंफोसिस (Infosys) के शेयर में तीन प्रतिशत तक की कमी आई। इंफोसिस, एचयूएल, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और बजाज ऑटो निफ्टी के टॉप लूजर्स में रहे।

बजाज फिनसर्व, JSW स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और कोल इंडिया बढ़त वाले टॉप शेयर रहे। मेटल, आईटी, फार्मा, ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स 1-2% की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट में बंद हुए। BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1% की गिरावट आई।

FPI ने 844.78 करोड़ निकाले
सोमवार को विदेशी निवेशकों ने बाजार से 844.78 करोड़ रुपए निकाल लिए। वहीं इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भी 72.26 करोड़ की इक्विटी बेच दी।