सीएस फाउंडेशन का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

0
196

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीएस फाउंडेशन मई 2022 और सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) जुलाई 2022 का रिजल्ट (ICSI CS Foundation, CSEET Result 2022) जारी कर दिया है।

सीएस फाउंडेशन और CSEET का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। ICSI ने सीएस फाउंडेशन परीक्षा 15 जून और 16 जून, 2022 को आयोजित की थी।

जबकि CSEET 9 जुलाई और 11 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षाएं रिमोट प्रॉक्टरिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थीं। आईसीएसआई ने सीएस फाउंडेशन और CSEET ई-रिजल्ट कम मार्क्स स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उम्मीदवार के रिजल्ट के साथ मार्क्स का विषय-वार ब्रेक-अप दिया गया है।

ICSI CSEET Result 2022 Direct Link

ICSI CS Foundation Result 2022 Direct Link

ऐसे देखें रिजल्ट

  • स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  • स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए ICSI CS Foundation या CSEET Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें।
  • स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।

बता दें कि ICSI CS Foundation, CSEET 2022 परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं।