iQOO 10 Series के दो नए स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानिए खूबियां

0
221

नई दिल्ली। iQOO कंपनी ने मंगलवार को 10 Series के दो स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। iQOO 10 फोन में 120 W की फास्ट चार्जिंग दी है, जबकि iQOO 10 Pro फोन में 200 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दे दिया गया है।

iQoo 10 के फीचर्स

  • डिस्प्ले- iQoo 10 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की स्क्रीन लगी है जिससे Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1,080 x 2400 पिक्सल पर रेजल्यूशन है।
  • प्रोसेसर– इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 का प्रोसेसर लगा है।
  • रैम और मेमोरी- इसमें 12 GB की रैम और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
  • कैमरा- यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 MP का मेन कैमरा, 13 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12 MP का तीसरा कैमरा शामिल है। तो फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
  • बैटरी- फोन में 4,700 mAh की बैटरी लगी है। इसके अलावा फोन में 120 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है।
  • रंग- यह फोन ब्लैक, व्हाइट और ऑरेंज तीन रंगों में बाज़ार में उतरेगा।

iQoo 10 Pro के फीचर्स

  • डिस्प्ले- इसकी 6.78 इंच की स्क्रीन से Quad HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1440 x 3200 पिक्सेल पर रेजल्यूशन मिलता है।
  • प्रोसेसर- इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 का प्रोसेसर लगा है।
  • रैम और मेमोरी- इसमें 12 GB की रैम और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
  • कैमरा- यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 MP का मेन कैमरा, 50 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 14।6 MP का तीसरा कैमरा शामिल है। तो फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
  • बैटरी- फोन में 4,700 mAh की बैटरी लगी है। इसके अलावा फोन में कंपनी ने 200 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है।
  • रंग- यह फोन ब्लैक और व्हाइट के दो कलर में उपलब्ध रहेगा।

iQoo 10 की कीमत
iQoo 10 स्मार्टफोन के तीन मॉडल पेश किये गए हैं। इसके 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत CNY 3699 भारतीय मुद्रा में करीब 43,844 रुपये है। तो वहीं 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत CNY 3999 भारतीय मुद्रा में करीब 47,400 रुपये और 12 GB रैम 256 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत CNY 4299 भारतीय मुद्रा में करीब 50,956 रुपये है।

iQoo 10 Pro की कीमत
इस स्मार्टफोन के भी तीन मॉडल पेश किए गए हैं। इसके 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत CNY 4999 भारतीय मुद्रा में करीब 59,266 रुपये, 12 GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 5499 भारतीय मुद्रा में करीब 65,194 रुपये और 12 GB रैम ,512 GB स्टोरेज की कीमत CNY 5999 भारतीय मुद्रा में करीब 71,093 रुपये है।